Posts

डोनाल्ड ट्रंप और चीन के बीच नई डील: कारों में लगेंगे चीनी मैगनेट, लेकिन टैक्स 55% तक पहुंचा!

Image
  लंदन , — अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ एक नई व्यापार डील को हरी झंडी दे दी है। ये समझौता लंदन में हुआ, जिसमें खासतौर पर रेयर अर्थ मिनरल्स और मैगनेट्स (चुंबक) की सप्लाई पर सहमति बनी है — जो कि कार, मोबाइल और रक्षा उद्योग में बहुत ज़रूरी होते हैं। 🤝 क्या-क्या तय हुआ इस डील में? चीन अब अमेरिका को फिर से रेयर अर्थ मिनरल्स और मैगनेट्स भेजेगा। ये वही चीजें हैं जिनकी कमी की वजह से अमेरिका की कार फैक्ट्रियाँ लगभग बंद होने वाली थीं। अमेरिका की तरफ से चीन से आने वाले सामान पर कुल टैक्स 55% लगेगा। इसमें पुराने 25% टैक्स, 20% टैक्स ड्रग्स (फेंटानिल) की वजह से और 10% बेसिक टैक्स शामिल हैं। अमेरिका बदले में चीनी छात्रों को अपने कॉलेजों में आने देगा। ट्रंप ने कहा कि उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है, बल्कि उन्हें ये अच्छा लगता है। 💬 ट्रंप का बयान ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा: “हमारी डील चीन के साथ फाइनल हो चुकी है — बस शी जिनपिंग और मेरी हां बाकी है। हमें मिल रहे हैं 55% टैरिफ, चीन को मिल रहे हैं सिर्फ 10%। रिश्...

"पंचेन रिनपोछे की शी जिनपिंग से मुलाकात – धर्म, राजनीति और रेशमी दुपट्टे का मेल!" 😄

Image
 बीजिंग में 6 जून को कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर भगवान बुद्ध भी सोच में पड़ जाते कि ये धार्मिक मुलाकात थी या राजनीति का क्लास प्रोजेक्ट! चीन के सबसे बड़े बॉस, यानी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (जो वैसे ही एक साथ कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव और फौज के भी सुपरबॉस हैं) ने पंचेन रिनपोछे से मिलकर देश की एकता, तिब्बती परंपरा और धर्म के "चीनीकरण" पर चर्चा की। 🎁 क्या हुआ इस महामुलाकात में? जैसे ही पंचेन रिनपोछे पहुंचे, उन्होंने शी जी को एक हादा (रेशमी दुपट्टा) भेंट किया। अब हमारे यहां माला पहनाई जाती है, वहां रेशमी दुपट्टा ही स्टाइल है! फिर बातों का दौर चला – मगर ये बातें भक्ति वाली नहीं, बल्कि "धर्म को चीन के हिसाब से ढालने" की थीं। यानि भगवान की सेवा भी... पार्टी की नीति के तहत! 😂 क्या बोले शी जिनपिंग? "पंचेन जी, आप धर्म सीखते रहिए, लेकिन चीनी ढंग से! और तिब्बत में भी चीनी स्टाइल का आधुनिकीकरण करिए!" मतलब साफ है – बुद्ध भी अगर आज होते तो पहले ‘मार्क्स’ पढ़ने को कहा जाता। 😇 पंचेन रिनपोछे का जवाब भी क्या कम था? "हां जी हां, मैं पार्टी के साथ ही रहूं...